Digital Marketing In Hindi के बारे में जानने से पहले समझते है। मार्केटिंग क्या है? पुराने समय में या मैं कहूँ की मोबाइल और लैपटॉप जब इतने अधिक इस्तेमाल में नहीं लिए जाते थे। तो लोग अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए लोगो का इस्तेमाल करते थे। उदाहरण से समझते है:- जैसे किसी का बिज़नेस है। तो मार्केटिंग के लिए वह लोगो को काम पर रखते है और पेम्पलेट्स (Pamphlets) छपवाते थे। और उन्हें मार्केटिंग के रूप में लोगो के बिच बाँटते थे। और घर घर जाकर अपने बिज़नेस का प्रचार करते थे। शायद आपको याद हो पहले हमारे घर कुछ लोग आते थे और अपने प्रोडक्ट बेचते थे जैसे कपडे, सोप, बर्तन, इत्यादि इस तरह की मार्केटिंग को ट्रेडिशनल मार्केटिंग (Traditional Marketing) बोला जाता है। ट्रेडिशनल मार्केटिंग के सोर्स की बात करे तो वह बहुत कम है। जैसे न्यूज़ पेपर, रेडियो, टीवी, या लोगो द्वारा घर पर जाकर प्रचार कराना जिसे Door To Door माक्रेटिंग भी बोला करते थे। आशा करता हूँ आपको समझ में आ गया होगा की Market Meaning in Hindi क्या है।